Sunday, November 29, 2015

कवरेज के लिए आमत्रंण

कवरेज के लिए आमत्रंण
श्रीमान सम्पादक महोदय
हमारी संस्था सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल गजसिंहपुरा हीरापुरा पॉवर हाउस के सामने अजमेर रोड जयपुर में विश्व प्रसिद्ध कमलेश मसालावाला  लॉफ्टर थैरेपिस्ट द्वारा 30 नवम्बर 2015 सोमवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक लॉफ्टर थेरेपी (हास्य योगा ) करवाया जायेगा।
अतः  महोदय आप से निवेदन है कि लॉफ्टर थेरेपी (हास्य योगा ) कार्यक्रम की कवरेज करवा ने की कृपा करें।

सादर आमत्रंण।  

Saturday, November 28, 2015

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हास्य योगा टीचर जयपुर में


दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हास्य योगा टीचर जयपुर में

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हास्य योगा टीचर जयपुर में 

अजमेर रोड  स्थित सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल प्रांगण में 30 नवम्बर को वर्ल्ड फर्स्ट लॉफ्टर टीचर  कमलेश मसालावाला सूरत लॉफ्टर थैरेपी ( हास्य योगा ) का आयोजन किया जायेगा।  सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल निदेशक सुरेन्द्र अवाना ने बताया की कमलेश मसालावाला के नाम  लॉफ्टर थैरेपी ( हास्य योगा ) में लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2008, इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2010, यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड्स 2015 है।  इन्होने 2014 में आईआईएम  में   भी व्याख्यान दिया व लॉफ्टर थैरेपी ( हास्य योगा ) का आयोजन किया है। कमलेश मसालावाला विश्व में वर्ल्ड फर्स्ट लॉफ्टर टीचर (प्रथम हास्य योगा प्रशिक्षक )के रूप में पहचाने जाते है। अवाना ने बताया की सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं,अध्यापकों,अभिभावकों 30 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से 11.30 बजे तक लॉफ्टर थैरेपी ( हास्य योगा ) का करवायेंगे।  

Tuesday, November 17, 2015

विश्व गोजु -रियो कराटे भारतीय टीम का राजस्थानी दल नेपाल रवाना

विश्व गोजु -रियो कराटे भारतीय टीम का राजस्थानी दल नेपाल रवाना 
विश्व गोजु -रियो कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित 7वीं एशियन चैम्पियनशिप   19 नवम्बर से 21 नवम्बर 2015 तक नेपाल में आयोजित की जा रही है जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व आर्यन गुर्जर करेगा।जिसमें राजस्थान के सात बच्चों का चयन हुआ है आर्यन गुर्जर,साहिल गौर,बादल चौधरी,सरिता राठौर, मीना कुमावत,बिरदीलाल का चयन हुआ है।भारतीय टीम के राजस्थानी दल व कोच नवीन वर्मा को सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेन्द्र अवाना ने तिलक लगा ,माला पहना व मुंह मीठा करवाकर सभी प्रतिभागी बच्चों को जीत का आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित कर रवाना किया।साथ ही राजस्थानी दाल के कोच नवीन वर्मा को भी जीत कर आने की शुभकामनायें दी।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने भी  हार्दिक शुभकामनाऐ दी ।                     

Sunday, November 15, 2015

प्रशांत के शतक से सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में

 प्रशांत के शतक से सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में 
जयपुर , भवानी निकेतन सीकर  रोड  में  आयोजित  निम्फ़  कप  अंडर -14  क्रिकेट  टूर्नामेंट में प्रशांत ब्रह्मभट्ट के शतक से सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल  ने मुश्ताक क्लब  को  9 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में  प्रवेश किया। मुश्ताक क्लब  के 167 रन के जवाब  में सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल  ने एक विकेट खो कर  लक्ष्य हासिल कर लिया।  सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल  के प्रशांत ब्रह्मभट्ट ने नाबाद 102 रन  व  भँवर उत्त्तम ने 3 विकेट  लेकर टीम को जीता कर सेमीफाइनल में पहुंचाया।
 

part

Jheku~ la;kstd dsUæh; ços’k ,oa ç/kkukpk;Z] jktdh; ikWfyVsfDud egkfo|ky;] vtesj ¼jkt-½- fo "k; %& f}rh; o&quo...